Appointment
Bharat Gaurav Award Testimonials
The Bharat Gaurav Award Foundation network is very vastly established and is expanding at a high pace daily. The news and words of the great work undertaken by the foundation is appreciated and well reciprocated by many leaders from across sectors and regions in India. listed below are some of the letters the foundation has received from prominent leaders from across India, expressing their support towards our vision of New India.
महामहिम श्री आरिफ मोहम्मद खान
राज्यपाल (केरल)
भारत की प्रतिभाओं की आध्यात्मिक शक्ति ही भारत की पहचान है जो ज्ञान की प्राप्ति से सफलता के मार्ग को प्रशस्त करती है । हमें दुसरों की सफलता का आनंद लेना चाहिए तभी हम एक-दुसरे के प्रेरणास्रोत बन सकते हैं और जब हम प्रेरणास्रोत बनेंगे तभी समाज आपका अनुकरण करेगा । भारत की प्रतिभाओं के सामर्थ्य से ही भारत आज पुनः विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है और प्रतिभाओं के प्रोत्साहन हेतु भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन की विचारधारा की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम ही है । भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन की विचारधारा व कार्यशैली के चलते भविष्य में भारत गौरव पुरस्कार सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा ।
सदगुरु रितेश्वर जी महाराज
प्रमुख (आनंदधाम)
विश्व कल्याण हेतु हमें अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित करने की आवश्यकता है तभी हमारी प्रतिभाएं अपने देश के लिए इस समाज के लिए एक उज्जवल भविष्य का निर्माण करने में सक्षम हो सकती हैं । परमार्थ के माध्यम से विश्व को परिवर्तित करने उद्देश्य से कार्यरत रहते हुए हमें सदैव निस्वार्थ जीवन यापन करना चाहिए । प्रतिभा, योग्यता और सफलता के बीज प्रत्येक मनुष्य के भीतर छिपे होते हैं, आवश्यकता है तो बस कठोर परिश्रम व संकल्प शक्ति द्वारा उनको पुष्पित-पल्लवित करने की । भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित प्रतिभाओं को उनकी प्रतिभा और क्षमताओं ने ही उन्हें एक अलग पहचान दी है ।
श्री गणेश सिंह
सांसद (लोकसभा)
भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन भारत की प्रतिभाओं को खोज सम्मानित करने के इस अप्रतिम कार्य से देश में एक मिसाल कायम कर रहा है जो अपने आप में एक प्रेरणास्रोत है । भारत की प्रतिभाओं का अभिनन्दन करते हुए सांसद महोदय ने कहा कि भारत की प्रतिभाओं की तीव्र इच्छाशक्ति व दृढ़ संकल्पशक्ति ही भारत को महान बनाती है । भारत गणराज्य के प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक दायित्व बनता है कि वह राष्ट्र के विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें तभी एक भारत-श्रेष्ठ भारत का सपना साकार हो सकता है । भारत गौरव पुरस्कार सिर्फ पुरस्कार ही नहीं अपितु एक उपलब्धि है आपके जीवन की अन्य उपलब्धियों के सम्मान में ।
श्री रावसाहेब दानवे
केन्द्रीय राज्य मंत्री, भारत सरकार
भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन द्वारा पूरे देश में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत प्रतिभाओं को खोज कर सम्मानित करने का प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है । राष्ट्रीय गौरव और सर्वांगीण विकास के लिए भारत की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित एवं सम्मानित करने की अत्याधिक आवश्यकता है । सम्मान, मान्यता और पुरस्कार आपके प्रदर्शन से प्रवाहित होते हैं । सम्मानित प्रतिभाओं का दायित्व बनता है कि पुरस्कृत होने के पश्चात भी राष्ट्र निर्माण में कार्यरत रहें क्योंकि श्रेष्ठ कार्य करने का पुरस्कार और अधिक करने का अवसर होता है ।
श्री जॉन बारला
केन्द्रीय राज्य मंत्री, भारत सरकार
देश की उन्नति व समाज की प्रगति में कार्यरत प्रतिभाओं को सम्मानित करना अत्यंत ही सराहनीय पहल है जिसके लिये मैं, भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन के पदाधिकारियों का सहृदय धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ । सम्मान उन मनुष्यों के लिए होता है जो कार्य में अपने सद्गुणों को दर्शाते हैं जिसके फलस्वरूप उन्हें पुरस्कृत किया जाता है । राष्ट्र निर्माण के प्रति समाज में धरातल पर परिवर्तन लाने के उद्देश्य से भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन का गठन किया गया है जिसके माध्यम से जन आन्दोलन के रूप में भारत का नव निर्माण किया जा सके ।
श्री प्रताप चंद्र षडङ्गी
सांसद (लोक सभा)
भारत गौरव शब्द अपने आप में एक गाथा है और इस गाथा को भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष हमारे समक्ष प्रस्तुत किया जाता है जिसके लिए मैं, फाउंडेशन के पदाधिकारियों का सहृदय धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ । भारत की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने से उनमें नई ऊर्जा का संचार होता है जिससे वह पहले से अधिक अपने कार्यों के प्रति सजग रहते हैं साथ ही अन्य लोगों को प्रेरणा प्राप्त होती है । अपने जीवन में संघर्षरत रहते हुए उपलब्धियाँ अर्जित करना अत्यंत ही प्रशंसनीय है जिसके फलस्वरूप आज उन्हें भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है ।
पद्मश्री डॉ. विकास महात्मे
सांसद (राज्य सभा)
भारत की प्रतिभाओं को भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई जो अपने उत्कृष्ट कार्यों द्वारा भारत को गौरवान्वित कर रहे हैं । भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन एक रत्नपारखी की तरह प्रतिभाओं की खोज करता है जो अपने उत्कृष्ट कार्यों द्वारा राष्ट्र निर्माण व सामाजिक उत्थान में सहयोग प्रदान करते हैं । यह अत्यंत ही चुनौतीपूर्ण कार्य है जिसे फाउंडेशन पूरी तन्मयता के साथ प्रतिवर्ष एक मंच के माध्यम से हमारे समक्ष प्रस्तुत करता है । मनुष्यों के समर्पण भाव के प्रति ही सम्मान प्राप्त होता है और यह सम्मान एक दायित्व होता है ।
डॉ. अशोक बाजपेयी
सांसद (राज्य सभा)
भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन की उत्कृष्ट कार्यशैली व दूरदर्शिता के फलस्वरूप ही भारत की प्रतिभाओं को भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हो रहा है । सम्पूर्ण भारत के विभिन्न राज्यों से विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत प्रतिभाओं को उल्लेखनीय योगदान हेतु पुरस्कृत करने से उन्हें प्रोत्साहन तो मिलता ही है साथ ही उनका मनोबल भी बढ़ता है । हर किसी मनुष्य का जीवन में एक उद्देश्य होता है एवं दूसरों को प्रदान करने की विलक्षण प्रतिभा और भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन इस तथ्य का सर्वोत्तम प्रतिरूप है ।
श्री राम मोहन नायडू
सांसद (लोक सभा)
भारत की प्रतिभा को पहचान उसे राष्ट्रीय मंच प्रदान करना ही भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन की प्रतिभा है । राष्ट्र निर्माण व सामाजिक उत्थान में कार्यरत प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर सम्मानित करना फाउंडेशन का अत्यंत ही प्रशंसनीय प्रयास है । समाज में अपनी इच्छाशक्ति व संकल्पित होकर कार्य करने से ही आपको भारत गौरव से गौरवान्वित होने का अवसर प्राप्त हो सकता है । फाउंडेशन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ कि वह समाज की अपरिचित प्रतिभाओं को उजागर कर समाज के समक्ष प्रस्तुत करता है ।
श्री संजीव कुमार
प्रबंध निदेशक- एक्लिपियस वैलनेस प्रा. लि.
भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित होने पर प्रतिभाएं उत्साहित व प्रफुल्लित तो होती ही हैं साथ ही उनके हृदय में नई ऊर्जा का संचार होता है । फाउंडेशन अपनी स्थापना वर्ष से ही प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए युवाओं को प्रेरित कर रही है जिसके लिए हम उनका अभिनंदन करते हैं । भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यरत उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले महानुभावों को उनके समर्पण भाव के प्रति ही भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है । मेरी निजी राय में भारत गौरव पुरस्कार उपलब्धियों का प्रतिनिधित्व करते हैं क्योंकि यह आपके जीवन की अन्य उपलब्धियों के सम्मान में आपको प्रदान किया जाता है ।
मनसुख मांडविया
केंद्रीय राज्य मंत्री (भारत सरकार)
भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन पूरे वर्ष भर परिश्रम करके सम्पूर्ण भारत से प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें सम्मानित करने का प्रशंसनीय कार्य कर रही है । राष्ट्र निर्माण व सामाजिक उत्थान में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली व्यक्तित्व चिन्हित कर उन्हें प्रोत्साहित करना अत्यंत हर्ष का विषय है । भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यरत उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले महानुभावों को उनके समर्पण भाव के प्रति ही भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है । मेरी निजी राय में भारत गौरव पुरस्कार उपलब्धियों का प्रतिनिधित्व करते हैं क्योंकि यह आपके जीवन की अन्य उपलब्धियों के सम्मान में आपको प्रदान किया जाता है ।
श्री फग्गन सिंह कुलस्ते
केन्द्रीय राज्य मंत्री, भारत सरकार
भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2017 से राष्ट्र निर्माण में कार्यरत प्रतिभाओं का चयन करके उन्हें समानित करने का अतुलनीय कार्य किया जा रहा है । फाउंडेशन के महासचिव डॉ. सन्देश यादव जी की कार्यकुशलता द्वारा भारत गौरव का परिवार लगातार बढ़ता जा रहा है । प्रत्येक मनुष्य द्वारा सार्वजनिक जीवन के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियों में महत्वपूर्ण योगदान से देश आगे प्रगति करेगा । भारत की प्रतिभा को खोजकर प्रकाश का मंच प्रदान करना ही भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन की प्रतिभा है ।
डॉ. किरीट भाई सोलंकी
सांसद व अध्यक्ष- लोकसभा संसदीय समिति
भारतीय प्रतिभाओं को उनकी उपलब्धियों प्रति सम्मानित करना ही भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन की मुख्य विचारधारा है । भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन के महासचिव डॉ. सन्देश यादव जी और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने कोरोना जैसी सर्वव्यापी महामारी के समय में भी सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम का सफल आयोजन किया । भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित होने से प्रतिभायें गौरवान्वित होती हैं और अपने-अपने क्षेत्र में अपने दायित्वों के प्रति ज्यादा सजग रहते है । सम्मानित प्रतिभायें स्वयं को भारत का गौरव महसूस करती हैं ।
श्री सुधीर गुप्ता
सांसद लोक सभा
भारत गौरव पुरस्कार समारोह प्रोत्साहन का अवसर है, ऊर्जा को बढाने का अवसर है । भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन द्वारा प्रतिस्पर्धी भाव को आगे बढ़ाने के लिए धन्यवाद । मानवता और मनुष्यता के लिए प्रोत्साहन और पुरस्कार होता है क्योंकि उत्कृष्ट कार्यों के प्रति पुरस्कृत करने से उत्साह बढ़ता है । सम्मानित और पुरस्कृत प्रतिभायें प्रेरणा बनकर कार्य करते हैं और ये प्रेरणा हर घर में हो, हर श्रेणी में तभी भारत का स्वर्णिम युग आयेगा ।
श्री श्रीरंग आप्पा बारणे
सांसद लोक सभा
भारत के लगभग प्रत्येक राज्य से प्रतिभाओं को ढूंढ़कर कर उनके उत्कृष्ट कार्यों के प्रति उन्हें प्रोत्साहित व सम्मानित करने के उद्देश्य से भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन कार्य कर रही है । राष्ट्रीय मंच पर प्रोत्साहित एवं पुरस्कार से सम्मानित होने पर प्रतिभाओं को मनोबल बढ़ता है और अपने जीवन में अनुभव के माध्यम से सीखने को मिलता है । समाज उत्थान में कार्यरत विभूतियों को सम्मानित करने के लिए भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन के कार्यों की जितनी सराहना की जाय वह कम है ।
डॉ. भगवान लाल सहनी
अध्यक्ष- राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग, भारत सरकार
भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन द्वारा पूरे देश में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत प्रतिभाओं को खोजकर सम्मानित करने का प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है । राष्ट्रीय गौरव और सर्वांगीण विकास के लिए भारत की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित एवं सम्मानित करने की अत्याधिक आवश्यकता है । भारत वर्ष सम्पूर्ण विश्व का गुरु रह चुका और अब पुनः दोबारा से उस ओर अग्रसर है तो स्वयं को पहचानें, अपने जीवन दर्शन को अपने महापुरुषों को पहचानें और राष्ट्र का गौरव बढायें । भारत के नव निर्माण में कार्यरत सभी प्रतिभाओं को फाउंडेशन के पदाधिकारियों को धन्यवाद ।
श्री राज कुमार दास
अधिकारी- श्रीराम वल्लभाकुंज, अयोध्या
यह बड़े हर्ष का विषय है कि भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत प्रतिभाओं को सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है । हमारा परम सौभाग्य है कि आज इस मंच सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ है । जो मनुष्य अपने निजी जीवन को समाज के लिए अर्पित करते हैं उन पर ठाकुर जी कृपा बनी रहती है । भगवान श्रीराम की जन्मभूमि से आये हम संतजन भारत गौरव परिवार के प्रति स्नेह व्यक्त करते हैं ।
श्री रतन लाल कटारिया
केन्द्रीय राज्य मंत्री, भारत सरकार
फाउंडेशन द्वारा राष्ट्र निर्माण व सामाजिक उत्थान में कार्यरत प्रतिभाओं को सम्मानित करना बहुत ही सराहनीय पहल है । भारत गौरव पुरस्कार समारोह का मुख्य प्रयोजन प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ समाज को उनके व्यक्तिव-कृतित्व से परिचित कराना है । मनुष्य धन के लिए कार्य करता है लेकिन मान्यता, प्रशन्सा और पुरस्कार के लिये अतिरिक्त दूरी तय करता है । भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित होने से प्रतिभाओं को महत्वपूर्ण लक्ष्यों को अर्जित करने की प्रेरणा मिलती है ।
डॉ. सत्यनारायण जटिया
सांसद राज्य सभा
भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन द्वारा सम्पूर्ण भारत में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत अपरिचित प्रतिभाओं को सम्मानित करना अत्यन्त ही सराहनीय पहल है । भारत गौरव पुरस्कार समारोह द्वारा सम्मानित विभूतियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और भविष्य में भी ऐसे ही कार्य करने का प्रोत्साहन मिलता है । प्रत्येक व्यक्ति में कोई न कोई विशेष गुण होता है और उन विशिष्ट गुणों के प्रति उन्हें सम्मानित करना ही भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन की विशिष्टता है । भारत गौरव पुरस्कार की प्रतिष्ठा इसके नाम से जानी जा सकती है, भारत की प्रतिभायें हीं भारत का गौरव हैं ।
श्री मरगनी भरत
सांसद लोक सभा
भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन द्वारा न सिर्फ भारत की प्रतिभाओं को सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है अपितु देश की युवा पीढ़ी के उत्साहवर्धन का कार्य भी किया जा रहा है । भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित होने पर प्रतिभाओं का समाज में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा बढती है । अगर आप राष्ट्र निर्माण एवं सामाजिक उत्थान में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं तो आपको भारत गौरव पुरस्कार अवश्य प्राप्त होगा फिर चाहे आप किसी क्षेत्र में कार्यरत हों । भारत गौरव से सम्मानित होने पर प्रतिभायें अपने कार्यों के प्रति जयादा सजग रहती हैं ।
डॉ. एम. थम्बिदुरई
लोकसभा उपाध्यक्ष
भारत गौरव पुरस्कार फाउंडेशन प्रतिभाशाली युवाओं को अपनी क्षमता दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करने और उन्हें विश्व स्तरीय प्रतिभा के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रेरित करने के लिए निरन्तर प्रयासरत है । भारत गौरव पुरस्कार द्वारा प्रतिभाओं के व्यक्तित्व में असाधारण स्तर की ऊर्जा का निर्माण होता है जिससे वह अपने कार्यों में और अधिक सद्गुणों को दर्शाते हैं । भारत गौरव पुरस्कार किसी को उच्चतर प्रयासों के लिए प्रोत्साहित करने और इससे भी बड़ी उपलब्धियों के लिए एक जबरदस्त प्रोत्साहन है ।
श्री अमरेंद्र खटुआ (IFS)
महा निदेशक- ICCR, भारत सरकार
प्रतिभा में भी प्रतिभा के अन्वेष का एक बिंदु छिपा होता है, आवश्यकता है तो बस भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन जैसे प्रतिभादर्शी की । प्रतिभाओं की उत्कृष्टता के समक्ष प्रशन्सा विराजमान होती है जिसके परिणाम स्वरुप ही उन्हें भारत गौरव पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है । समाज में धरातल पर परिवर्तन लाने के उद्देश्य से भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन का गठन किया गया है जिसके माध्यम से जन आन्दोलन के रूप में भारत का नव निर्माण किया जा सके । भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन की उत्कृष्ट कार्यशैली ही अपने आप में एक प्रेरणास्रोत है ।
श्री सुरेंद्र पाल
फ़िल्म अभिनेता
यूँ तो भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन प्रतिभाओं की खोजकर उन्हें सम्मानित करने के लिए जाना जाता है परन्तु यह फाउंडेशन के महासचिव डॉ. सन्देश यादव की प्रतिभा है कि प्रतिवर्ष यह पुरस्कार सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है । पुरस्कार के चयन मानदंड दर्शाते हैं कि यह कितना उच्च स्तरीय पुरस्कार है । भारत के निर्माण में कुछ अलग, कुछ नया करने वाले प्रतिभाशाली मनुष्यों को भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित करना अत्यन्त सराहनीय पहल है जो निस्वार्थ भाव से कार्य करने वालों को प्रदान किया जाता है ।