BHARAT GAURAV AWARD SALUTATIONS

The Bharat Gaurav Award Foundation network is very vastly established and is expanding at a pace daily. The news and words of the great work undertaken by the foundation is appreciated and well reciprocated by many leaders from across sectors and regions in India. Listed below are some of the letters the foundation has received from prominent leaders from across India, expressing their support towards our vision of New India.





2021

Sh. Narayan Rane

Cabinet Minister, Govt. of India

यह अत्यंत हर्ष की बात है कि भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन द्वारा, प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत गौरव पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है । राष्ट्र निर्माण व समाज की प्रगति में अनवरत रूप से कार्यरत प्रतिभाओं का सम्मान करना एक सराहनीय प्रयास है ।देश के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन तथा उनके समर्पण भाव को पुरस्कृत करने से प्रतिभाओं को उच्च लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रेरणा मिलती है । मैं, भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन के पदाधिकारियों को इस प्रशंसनीय पहल के लिए शुभकामनाएं देता हूँ ।

Dr. Himanta Biswa Sarma

Hon’ble Chief Minister of Assam

यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन द्वारा “भारत गौरव पुरस्कार” सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है । भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन द्वारा यह सम्मान समारोह वर्ष 2017 से निरंतर जारी है । राष्ट्र निर्माण व समाज उत्थान के लिए कार्य कर रही प्रतिभाओं को सम्मानित करना एक अत्यंत ही सराहनीय पहल है ।

आज सभी क्षेत्रों में भारतीय लोग अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं और पूरे विश्व में भारतीयों की प्रसिद्धि बढ़ रही है । देश के प्रतिभाएं राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित हो रही हैं और साथ ही युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही हैं । आशा है कि भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन इस मुहिम को निरंतर आगे बढ़ाती जाएगी । फाउंडेशन द्वारा “भारत गौरव पुरस्कार” सम्मान समारोह के सफल आयोजन की कामना करता हूँ साथ ही अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेक्षित करता हूँ ।

Sh. Kailash Choudhary

Union Minister of State, Govt. of India

मुझे यह जानकर अति प्रसन्नता हो रही है कि “भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन” द्वारा वर्ष 2017 से प्रतिवर्ष भारत गौरव पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में इस वर्ष भी भारत गौरव पुरस्कार समारोह का आयोजन मार्च, 2022 नई दिल्ली में किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्र निर्माण एवं सामाजिक उत्थान के लिए कार्य कर रही विभूतियों / प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान कर उन्हें सम्मानित करना है ।

यह सर्वविदित है कि भारत अपार प्रतिभाओं से भरा धनी देश है । समाज के हर क्षेत्र में चाहे वो समाज / सरकारी / पुलिस / प्रशासनिक सेवा / चिकित्सा / महिला सशक्तिकरण / शिक्षा / सामाजिक न्याय / उद्योग एवं प्रौद्योगिकी / विज्ञान एवं तकनीकी / कला / संस्कृति तथा साहित्य / राजनीति / पत्रकारिता / खेल / पर्यटन आदि कोई भी अन्य क्षेत्र हो, हमारे देश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है । इन्हीं विभूतियों / प्रतिभाओं को सम्मानित कर समाज के समक्ष उत्कृष्ट उदाहरण पेश करते हुए भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन हमारी युवा पीढ़ी का उनके मार्गदर्शकों से परिचय कराया करता है एवं उनके मनोबल को भी बढ़ाता है जो अत्यंत ही सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य है ।भकामनायें संप्रेक्षित करते हैं । मैं भारत गौरव पुरस्कार समारोह के सफल आयोजन की मंगल कामनाएं करता हूँ और सभी को बधाई देने के साथ ही सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ ।

Sh. Som Prakash

Union Minister of State, Govt. of India

मुझे यह जानकर प्रसन्नता हो रही है कि भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन वर्ष 2017 से ‘राष्ट्रहित सर्वोपरि’ की भावना से कार्यरत भारत की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान कर सम्मानित करने का अद्वितीय कार्य कर रही है । उक्त फाउंडेशन का यह कार्य बहुत ही सराहनीय है । हमारे देश में असंख्य प्रतिभाएँ हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में अपने उत्कृष्ट कार्यों से सफलता की ओर अग्रसर हैं । प्रतिभाओं की इच्छाशक्ति व संकल्पों के प्रति प्रतिबद्धता के परिणाम स्वरुप ही राष्ट्र प्रगति की ओर उन्मुख है ।

यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन द्वारा इस वर्ष मार्च में नई दिल्ली में ‘भारत गौरव पुरस्कार समारोह’ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों की विभिन्न श्रेणियों में कार्यरत प्रतिभाओं को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के प्रति सम्मानित किया जाएगा । मैं इस अतुलनीय कार्य के लिए भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन का धन्यवाद करता हूँ और पुरस्कार विजेताओं को बधाई देता हूँ । साथ ही समारोह के सफल आयोजन हेतु अपनी अनन्त शुभकामनाएं प्रेक्षित करता हूँ ।

2020

Sh. M. Venkaiah Naidu

Hon’ble Vice-President of India

उपराष्ट्रपति जी को यह जानकर हर्ष हुआ है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा दिनाँक 14 दिसंबर 2021 को नई दिल्ली में भारत गौरव पुरस्कार सम्मान समारोह 2020-21 का आयोजन किया जा रहा है । यह प्रशंसनीय है कि भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन, नई दिल्ली विगत कई वर्षों से युवाओं में जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करने एवं समाज के हितों को ध्यान में रखकर कार्य करती आ रही है ।

उपराष्ट्रपति जी भारत गौरव फाउंडेशन के समस्त पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं तथा आयोज्यमान भारत गौरव पुरस्कार सम्मान समारोह 2020-21की सफलता हेतु अपनी हार्दिक शुभकामनायें संप्रेक्षित करते हैं ।

Sh. Om Birla

Speaker, Lok Sabha

मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि “भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन” भारत गौरव पुरस्कार समारोह का आयोजन कर रहा है ।

देश के विकास, निर्माण और प्रगति में प्रत्येक क्षेत्र का अपना महत्व है और इन कार्यों में विभिन्न विभूतियाँ और प्रतिभायें अपना निरंतर योगदान दे रही हैं । मुझे विश्वास है कि यह पुरस्कार न केवल सम्मानित हस्तियों के आत्मविश्वास को बढ़ाएगा बल्कि युवा प्रतिभा को भी प्रेरित करेगा ।

आयोजन की सफलता हेतु मेरी हार्दिक शुभकामनायें ।

Sh. Satya Pal Malik

Hon’ble Governor of Meghalaya

यह अत्यंत गर्व का विषय है कि भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन, दिल्ली प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत विभूतियों को उनके उत्कृष्ट उपलब्धियों के प्रति उन्हें सम्मानित कर उनका मनोबल एवं सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में 14 दिसंबर 2021 को भारत गौरव पुरस्कार समारोह आयोजित करने जा रही है जो सामाजिक दृष्टिकोण से काफी प्रशंसनीय है । सामाजिक सेवा एक शैक्षिक एवं व्यावसायिक विद्या है, जो सामुदायिक संगठन एवं अन्य विधियों द्वारा लोगों एवं समूहों के जीवन-स्तर को उन्नत बनाने का प्रयत्न करता है; जो सकारात्मक, और सक्रिय हस्तक्षेप के माध्यम से लोगों और उनके सामाजिक माहौल के बीच अन्तःक्रिया प्रोत्साहित करके व्यक्तियों की क्षमताओं को सुदृढ़ करना ताकि व्यक्ति अपनी पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ राष्ट्र निर्माण एवं समाज उत्थान के प्रति अपनी प्रतिभा को और अधिक श्रेयस्कर बना सकें ।

मुझे विश्वास है कि देश एवं समाज के फैली धर्म, जाति, भाषा तथा कुरीतियों, विसंगतियों के बीच इस संस्था के माध्यम से राष्ट्र निर्माण एवं समाज उत्थान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ेगी । इस समारोह की सफलता के साथ-साथ आप सभी आयोजकों को अपनी तरफ से हार्दिक धन्यवाद देता हूँ ।

Sh. Rajendra Vishwanath Arlekar

Governor of Himachal Pradesh

मुझे यह जानकर हार्दिक प्रसन्नता हो रही है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन द्वारा भारत गौरव पुरस्कार समारोह 2020-21 का आयोजन किया जा रहा है । समाज में ऐसी अनेक प्रतिभायें हैं जो सामने न आकर राष्ट्र निर्माण एवं सामाजिक उत्थान के लिए समर्पण भाव से देश सेवा में कार्यरत हैं । इन समर्पित राष्ट्रभक्तों के योगदान से समाज का समग्र विकास सुनिश्चित होता है ।

हमारी कोशिश रहनी चाहिए कि इन विभूतियों की पहचान कर उन्हें राष्ट्रीय मंच देकर सम्मानित किया जाए । इससे उनका मनोबल और बढ़ेगा साथ ही युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी । भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन के प्रयासों की मैं सराहना करता हूँ । भारत गौरव पुरस्कार समारोह में सम्मानित होने वाली विभूतियों को बधाई ।

Sh. Parshottam Rupala

Cabinet Minister, Govt. of India

भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन एक स्वायत्तशासी संस्था है, जो वर्ष 2017 से संसदीय सेवा, सरकारी सेवा, समाज, सेवा, मानव सेवा, व्यावसायिक सेवा, विज्ञान व प्रौद्योगिकी सेवा, प्रशासनिक सेवा, ग्रामीण सेवा, पुलिस सेवा, महिला सशक्तिकरण, कला व संस्कृति, सामाजिक न्याय, खेलकूद आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली अपरिचित प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान कर सम्मानित करने का अतुलनीय कार्य कर रही है ।

सामाजिक उत्थान में कार्यरत विभूतियाँ अपने योगदान के लिए निश्चित रूप से सराहना की पात्र हैं । प्रतिभायें, जिनकी सराहना की जाती है, वह हमेशा अपेक्षा से अधिक कार्य के प्रति सजग रहती हैं । भारत गौरव पुरस्कार समारोह में सम्मानित होने वाली सभी प्रतिभाओं को मेरी तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें ।

मुझे यह जानकर अत्याधिक प्रसन्नता हो रही है कि भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन दिनाँक 14 दिसंबर 2021 को नई दिल्ली में भारत गौरव पुरस्कार समारोह का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री व उच्च प्रशासनिक अधिकारी भारत की प्रतिभाओं को सम्बोधित व सम्मानित करेंगे ।

मैं,भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन की सामाजिक प्रतिबद्धता की सराहना करता हूँ व भारत गौरव पुरस्कार समारोह के सफल आयोजन हेतु हृदय से अपनी शुभकामनायें प्रेक्षित करता हूँ ।

Dr. Himanta Biswa Sarma

Chief Minister, Assam

मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 दिसंबर 2021 को ‘भारत गौरव पुरस्कार समारोह’ का आयोजन करने जा रहा है । फाउंडेशन विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत विभूतियों को तलाश कर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के सम्मान के लिए एक राष्ट्रीय मंच प्रदान कर रहा है । अपने राष्ट्र की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए इस राष्ट्रीय सामाजिक संस्था द्वारा प्रारम्भ की गई यह पहल अत्यंत सराहनीय है ।

भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन न केवल प्रतिभाओं की तलाश करती है बल्कि समाज में उनकी एक विशिष्ट पहचान भी बनाती है । किसी राष्ट्र का विकास एवं भविष्य युवा पीढ़ियों पर निर्भर रहता है । फाउंडेशन की यह पहल हमारे राष्ट्र की युवा पीढ़ियों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ प्रेरणा भी देगी । भारत गौरव पुरस्कार समारोह में पुरस्कृत होने वाली विभूतियाँ न सिर्फ हमारे देश की धरोहर हैं अपितु समस्त विश्व में सम्मान के पात्र भी हैं ।

मैं, भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन के सकारात्मक प्रयासों की प्रशंसा करते हुए, भारत गौरव पुरस्कार समारोह के सफल आयोजन के लिए हृदय से अपनी शुभकामनायें प्रेक्षित करता हूँ ।

Sh. Kailash Choudhary

Union Minister of State, Govt. of India

मुझे यह जानकर अति प्रसन्नता हो रही है कि “भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन” द्वारा पिछले चार वर्षों से अनवरत भारत गौरव पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में इस वर्ष भी दिनांक 14 दिसंबर 2021 भारत गौरव पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्र निर्माण एवं समाज उत्थान के लिए कार्य कर रही विभूतियाँ / प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान कर उन्हें सम्मानित करना है ।

जिस प्रकार सूर्य के अस्त होने के पश्चात प्रकाश लाने के लिए दीपक ही काफी होता है, उसी प्रकार देश की प्रतिभाएं दीपक की तरह कार्य करती हैं और नई पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं तथा देश की प्रतिष्ठा को बढ़ातीहैं।

यह सर्वविदित है कि भारत अपार प्रतिभाओं से भरा धनी देश है । समाज के हर क्षेत्र में चाहे वो शिक्षा हो, समाज सेवा हो, उद्योग एवं प्रौद्योगिकी हो, विज्ञान एवं तकनिकी हो, कला व संस्कृति हो, राजनीति हो, पत्रकारिता हो, खेल, पर्यटन आदि कोई भी अन्य क्षेत्र हो, हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है । इन प्रतिभाओं को सम्मानित कर, समाज के समक्ष उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन हमारी युवा पीढ़ी का उनके मार्गदर्शकों से परिचय कराता है एवं उनके मनोबल को भी बढ़ाता है । भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे इस अत्यंत सराहनीय कार्य एवं सफल समारोह आयोजन के लिए, मैं, फाउंडेशन को अपनी शुभकामनायें प्रेक्षित करता हूँ तथा इसके द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करता हूँ और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ ।

Sh. Rajeev Chandrasekhar

Union Minister of State, Govt. of India

मुझे यह जानकर प्रसन्नता है कि भारत गौरव पुरस्कार फाउंडेशन 14 दिसंबर 2021 को सामाजिक उत्थान और राष्ट्र निर्माण में कार्यरत बहुमुखी प्रतिभाओं को सम्मानित करने के पुरस्कार समारोह का आयोजन कर रहा है ।

प्रतिभा के बल पर मनुष्य अधिक सुसंस्कृत और संपन्न बनता है । हमारे देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है । उन्हें सही समय पर प्रोत्साहित और सम्मानित करने की आवश्यकता है ताकि वे लगातार समाज के उत्थान के कार्य में लगे रहें ।

प्रतिभाओं को प्रेरित करने में भारत गौरव पुरस्कार फाउंडेशन का यह प्रयास सराहनीय है ।

मैं, भारत गौरव पुरस्कार फाउंडेशन को पुरस्कार समारोह की सफलता के लिए शुभकामना प्रेक्षित करता हूँ ।

Sh. Som Prakash

Union Minister of State, Govt. of India

मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन अपने स्थापना वर्ष 2017 से ही प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान कर उन्हें सम्मानित करने का अप्रतिम कार्य कर रहा है । राष्ट्रहित में कार्यरत प्रतिभाओं को सम्मानित करना अत्यंत हर्ष का विषय है क्योंकि प्रतिभाओं को उनकी विशिष्टता के लिए सम्मानित करने से उनकी ऊर्जा, विचार एवं कर्म सशक्त होते हैं ।

यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन, 14 दिसंबर 2021 को नई दिल्ली में “भारत गौरव पुरस्कार समारोह” का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों से आई हुई प्रतिभाओं को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा ।

मैं, भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करता हूँ और पुरस्कार समारोह के सफल आयोजन की शुभकामनायें प्रेक्षित करता हूँ ।

2019

Honorable Anusuiya Uikey

Governor of Chhattisgarh

मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा 'भारत गौरव पुरस्कार समारोह' का आयोजन किया जा रहा हैजिसमें समाज उत्थान के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

समाज हित में कार्य करने वालों को सम्मानित करना सराहनीय प्रयास है। ऐसे आयोजनों से अच्छे कार्य करने वालों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें भविष्य में भी ऐसे ही कार्य करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है। इस समारोह में सम्मानित होने वाले प्रतिभाओं को मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। मुझे उम्मीद है कि इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले प्रतिभाओं के कार्यों से समाज के अन्य लोग भी प्रेरित होंगे और सामाजिक उत्थान के लिए आगे आएंगे । भारत गौरव पुरस्कार समारोह के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ।

Sh. Bhagat Singh Koshyari

Governor of Maharashtra

मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन एक राष्ट्रीय सामाजिक संस्था है जो अपनी स्थापना से ही समाज के सभी हितों को केंद्र में रखकर कार्य कर रही है । इसी उद्देश्य को पूरा करने हेतु भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन, दिल्ली स्थित ताज पैलेस में भारत गौरव पुरस्कार का आयोजन करने जा रही है जिसमें सम्पूर्ण देश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत विभूतियों को सम्मानित किया जायेगा।

मैं, इस शुभ व महान अवसर पर अपनी शुभकामनाएँ भेजता हूँ तथा भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ ।

Sh. Satya Pal Malik

Governor of Goa

I am happy to learn that Bharat Gaurav Award Foundation New Delhi is organizing Bharat Gaurav Award Samaroha, at New Delhi, wherein achievers from 24 states will be felicitated.

I understand that for over 25 years, Bharat Gaurav Award Foundation has been promoting India culture and civilization globally through a series of innovation social programmes. The Foundation also helps the poor and the needy in times of droughts, calamities, etc. in various parts of the country.

I send my best wishes to the Bharat Gaurav Award Foundation to carry on this noble work in future.

Sh. Jagdeep Dhankhar

Governor of West Bengal

मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई है कि भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन द्वारा भारत गौरव पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जा रहा है । आशा करता हूँ कि यह संस्था भविष्य में भी विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत प्रतिभाओं को तलाशकर उन्हें सम्मानित और प्रोत्साहित करती रहेगी । मैं, उक्त समारोह के सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएँ प्रेक्षित करता हूँ ।

Sh. Lal Ji Tandon

Governor of Madhya Pradesh

मुझे यह जानकर प्रसन्नता है कि भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा देश के 24 राज्यों से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाली प्रतिभाओं को भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है । मनुष्य के रूप में जन्म लेना अपने आप में विशिष्टता है । प्रत्येक व्यक्ति में कोई न कोई विशेष गुण होता है जो उसे दूसरों से अलग बनाता है । व्यक्ति अपने इन्हीं विशिष्ट गुणों से अपनी पहचान बनाता है और इन गुणों का सम्मान करना समाज के जिम्मेदार लोगों का दायित्व है ।

मुझे प्रसन्नता है कि भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन द्वारा समाज सेवा, शिक्षा, खेल, चिकित्सा और महिला शक्तिकरण के क्षेत्र में काम करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जा रहा है, निश्चित ही इस सम्मान का उद्देश्य प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ समाज को उनके व्यक्तित्व-कृतित्व से परिचित कराना है । आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएँ ।

Dr. Harsh Vardhan

Union Minister for Health & Family Welfare, Govt. of India

मुझे यह जानकर अत्यंत हर्ष हुआ कि भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए भारत गौरव पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन कर रहा है । विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करते हुए अपनी पहचान बनाने वाले व्यक्तियों को हालांकि प्रोत्साहन की आवश्यकता नहीं होती परन्तु उन्हें सम्मानित करने से अन्य लोगों को समाजसेवा के कार्य करने की प्रेरणा मिलती है ।

मुझे यह बताया गया है कि सम्मानित किये जाने वाली प्रतिभाओं का चयन ईमानदारी से किया गया है, यह प्रसन्नता का विषय है इन प्रतिभाओं ने अपने अपने सम्बंधित क्षेत्रों में कार्य करते हुए नई पीढ़ी को भी समाजसेवा के कार्य में शामिल करने का अवसर दिया । मैं, भारत गौरव पुरस्कार सम्मान समारोह के सफल आयोजन के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेक्षित करता हूँ ।

2018

Sh. Vijay Rupani

Chief Minister, Gujarat State

भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा समाजसेवा, शिक्षा, खेल, सामाजिक न्याय, चिकित्सा, पुलिस सेवा, कला व संस्कृति, वीरता जैसे कई क्षेत्रों में कार्यरत विभूतियों को सम्मानित किया जाता है, यह सराहनीय है । समाज उत्थान के कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करने से ऐसी विभूतियों को प्रोत्साहन मिलता है और वह कार्य करने में और उत्साहित होते हैं ।

प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नई दिल्ली स्थित ताज पैलेस में देश के 24 राज्यों से चयनित प्रतिभाओं को भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित करने का आयोजन हो रहा है, यह जानकर प्रसन्नता हुई ।

Dr. Bhagwan Lal Sahni

Chairman - National Commission for Backward Classes, Govt. of India

भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन द्वारा भारत के विभिन क्षेत्रों में कार्यरत प्रतिभागियों की पहचान कर तथा उन्हें पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करना एक ऐसा महान राष्ट्रीय कर्तव्य है जिसकी जितनी प्रशन्सा की जाये वह कम है । वास्तव में यह एक अकेली संस्था है जो इतने महत्वपूर्ण कार्य को कर रही है । हम इस महान कार्य की पहल करने वाले इस संस्था के संस्थापक एवं महामंत्री श्री सन्देश यादव को हृदय से बधाई और आशीर्वाद देते हैं । वे आज ऐसा कार्य कर रहे हैं जिसकी राष्ट्रीय गौरव और सर्वांगीण विकास के लिए सबसे अधिक आवश्यकता है । ऐसा कार्य यदि प्रारम्भ से ही होता तो भारत से प्रतिभाओं का पलायन नहीं होता । आज अमेरिका जैसे विकसित राष्ट्र भारत की प्रतिभा के बल पर ही विज्ञान, प्रोद्योगिकी, तकनिकी, शिक्षा, चिकित्सा, अनुसन्धान आदि सारे क्षेत्रों में चतुद्रिक प्रगति कर रहा है । इसमें कल्पना चांवला, अमर्त्य सेन जैसे असंख्य प्रतिभाओं की गणना की जा सकती है ।

भारत में आजतक किसी भी क्षेत्र में प्रतिभा सम्पन्न व्यक्ति को महत्व नहीं मिला, यदि उन्हें उचित स्थान, सम्मान, प्रोत्साहन और संसाधन प्राप्त हुआ होता तो आज भारत का स्थान भी किसी राष्ट्र से ऊपर होता । यह भारत ही है जहाँ विशिष्ट नारायण सिंह जैसे प्रतिभा सम्पन्न महान गणितज्ञ उपेक्षा के शिकार होने के कारण विक्षिप्त और रुग्ण होकर अकाल कवलित हो गए । आज भी भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है किन्तु उनकी सुध लेने वाले एवं उनकी चिंता करने वालों की भारी कमी है । इस विषम परिस्थिति में श्री सन्देश यादव जी द्वारा किये गये कार्य के महत्व और प्रासंगिकता को समझा जा सकता है । अत: इनके द्वारा किये जाने वाले कार्य को प्रोत्साहित करने के लिए इन्हें सब प्रकार से सहयोग और नैतिक समर्थन मिलना चाहिए । हम इनकी उत्तरोत्तर प्रगति की शुभकामना व्यक्त करते हैं ।

General Bipin Rawat

Army Chief of India

जनरल बिपिन रावत, सेनाध्यक्ष को आपके द्वारा प्रेक्षित 21 नवंबर 2019 का पत्र प्राप्त हुआ । हमें यह जानकर प्रसन्नता हुई कि भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन समाज उत्थान के लिए कार्य कर रही प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए भारत गौरव पुरस्कार समारोह का आयोजन करने जा रही है । समाज उत्थान के लिए कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित करने का जो कार्य आप कर रहे हैं उसकी हम सराहना करते हैं । हम भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ।

ब्रेगिडियर मुकेश अग्रवाल (सेनाध्यक्ष के सैन्य सहायक)

Sh. RKS Bhadauria

Air Chief Marshal

Thank you very much for your felicitations and good wishes on my taking over as chief of the air staff. Words of encouragement from fellow citizens like you are indeed a source of inspiration and motivation.

On behalf of all personnel of the Indian Air Force, I convey my best wishes to you and to all personnel of the Bharat Gaurav Award Foundation for success in all future endeavours.

Sh. M. Venkaiah Naidu

Hon’ble Vice President of India

The Hon’ble Vice President of India is happy to know that Bharat Gaurav Award Foundation, Noida, Uttar Pradesh is organizing Bharat Gaurav Award. The Hon’ble Vice President extends his greetings and congratulation to all the members of the Bharat Gaurav Award Foundation and wishes the award function all success.

D. Prasanth kumar Reddy (PS)

2017

Sh. Narendra Modi

Prime Minister Office, New Delhi

प्रधानमंत्री जी को यह जानकर हार्दिक प्रसनन्ता हुई है कि भारत गौरव पुरस्कार सम्मान समिति, नई दिल्ली में तृतीय भारत गौरव पुरस्कार सम्म्मान समारोह का आयोजन कर रही है और इस अवसर पर स्मारिका का प्रकाशन कर रही है । इस अवसर पर कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं स्मारिका की सफलता हेतु हार्दिक शुभकामनाएँ ।

चंद्रेश सोना (उप सचिव)

Dr. M. Thambidurai

Deputy Speaker of Lok Sabha

it gives me great pleasure that the Bharat Gaurav Award Foundation is planning to hold a function to celebrate “Bharat Gaurav Award” at New Delhi. I am pleased to note that Bharat Gaurav Award Foundation is striving hard to provide talented youth, a platform to showcase their potential, and to motivate them to compete with the world – class telents.

It is inspiring to find that this foundation is giving utmost importance to discover and select telent in all fields and form all parts of the country. I am very happy that this foundation is holding this function to highlight their achievements. I convey my best wishes to all those who receive Awards this year; and I also wish the “Bharat Gaurav Award” function all success!

Dr. Harshvardhan

Cabinet Minister, Govt. of India

मुझे यह जानकर हार्दिक प्रसन्नता हुई है कि भारत गौरव अवार्ड फांउडेशन द्वारा भारत गौरव पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जा रहा है, यह अत्यंत सराहनीय है । इस आयोजन के उपलक्ष्य में एक भारत गौरव पुरस्कार समारोह स्मारिका का प्रकाशन किया जा रहा है । इससे लोगों में भारत गौरव अवार्ड फांउडेशन के प्रति जागरूकता आएगी । इस स्मारिका के प्रकाशन से देश–विदेश की प्रतिभाओं का मनोबल बढेगा । भारत गौरव अवार्ड फांउडेशन अपने प्रयास में सफलता की ओर अग्रसर रहे, ऐसी मेरी शुभकामनाएँ हैं ।

It is inspiring to find that this foundation is giving utmost importance to discover and select telent in all fields and form all parts of the country. I am very happy that this foundation is holding this function to highlight their achievements. I convey my best wishes to all those who receive Awards this year; and I also wish the “Bharat Gaurav Award” function all success!

Sh. Dharmendra Pradhan

Cabinet Minister, Govt. of India

मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी भारत गौरव फांउडेशन द्वारा भारत गौरव पुरस्कार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा । समाज उत्थान के लिए कार्य कर रही प्रतिभाओं को सम्मानित करने का यह एक बहुत सराहनीय कदम है तथा यह समुदाय, खास तौर पर युवा समुदाय के लोगों में जिम्मेदारी की भावना को अच्छे स्तर पर विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करता है । मैं कार्यक्रम के सफल आयोजन की कामना करता हूँ, और सभी आयोजकों एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ प्रेक्षित करता हूँ ।

Sh. Gajendra Singh Shekhawat

Cabinet Minister, Govt. of India

मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्ता हो रही है कि भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन द्वारा अप्रैल 2018 में भारत गौरव पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जा रहा है । सम्पूर्ण देश से अनेक क्षेत्रों में कार्यरत प्रतिभाओं, विभूतियों को सम्मानित करना, एक अत्यंत सराहनीय कार्य है । हम जानते हैं कि भारत की जन्मभूमि हमेशा से ही प्रतिभाओं की धनी रही है व हमारे देश को एक से बढ़कर एक वीर प्राप्त हुए हैं जिन्होंने भारत का नाम विश्व में रोशन किया है । सूर्य के अस्त होने के बाद दीपक प्रकाश लाने के लिए काफी होता है उसी प्रकार प्रतिभाएं देश में दीपक की तरह कार्य करती हैं व नई पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं जिससे देश की प्रतिष्ठा बढती है ।

भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन के द्वारा ही आज देश की प्रतिभाएं राष्ट्रीय मंच पटल पर सम्मानित हो रही हैं और आगे बढ़ रही हैं, साथ ही देश की युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए उत्साहवर्धन भी कर रही हैं । देश में इस प्रकार के कार्यों से युवा पीढ़ी में एक उत्साह पैदा होता है जो आधुनिक युग में अत्यंत आवश्यक भी है । भारत गौरव पुरस्कार में महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा पदमविभूषण, पद्मश्री, द्रोणाचार्य पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, परमवीर चक्र, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित प्रतिभाएं भी भाग ले रही हैं, यह अपने आप में गौरव का विषय है ।

भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे इस अत्यंत सराहनीय कार्य के लिए फाउंडेशन के सभी सम्पादकों और संचालकों को मैं अपनी शुभकामनाएँ प्रेक्षित करता हूँ एवं इसके द्वारा किए जा रहे सकारात्मक प्रयासों की प्रशंसा करता हूँ और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ ।

Smt. Renuka Singh

Cabinet Minister of State, Govt. of India

मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि भारत गौरव अवार्ड फांउडेशन द्वारा दिनाँक अगस्त 2019 को सरदार पटेल मार्ग, चाणक्य पूरी, नई दिल्ली में स्थित ताज पैलेस में “भारत गौरव पुरस्कार” समारोह का आयोजन किया जा रहा है । भारत की पावन भूमि हमेशा से ही ऐसी प्रतिभाओं की धनी रही है, जिन्होंने हमारे देश का नाम विश्व में रोशन किया है । सम्मान से ऐसी प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलता है साथ ही साथ ये अन्य लोगों के लिये प्रेरणा स्रोत भी बनते हैं । मैं “भारत गौरव पुरस्कार” समारोह के सफल आयोजन की कामना करती हूँ और इसके आयोजकों व पुरस्कार से सम्मानित प्रतिभाओं को अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेक्षित करती हूँ ।

Sh. Krishan Pal Gurjar

Cabinet Minister of State, Govt. of India

मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन एक राष्ट्रीय सामाजिक संस्था है जो अपनी स्थापना से ही समाज के सभी हितों को केंद्र में रखकर कार्य कर रही है । इसी उद्देश्य को पूरा करने हेतु भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन अप्रैल माह में दिल्ली स्थित ताज पैलेस में भारत गौरव पुरस्कार समारोह - 2018 का आयोजन करने जा रही है जिसमें सम्पूर्ण देश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत विभूतियों को सम्मानित किया जायेगा ।

मैं इस शुभ व महान अवसर पर अपनी शुभकामनाएँ भेजता हूँ तथा भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ ।

Dr. Prasanna Kumar Patasani

D.Litt (Utkal), D. Sc (Swiss), Ph.D. (Africa) - Member of Parliament (Lok Sabha)

भारत देश की जन्मभूमि हमेशा से ही प्रतिभाओं की धनी रही है इसी कारण हमारे देश को एक से बढ़कर एक वीर प्राप्त हुए हैं जिन्होंने भारत का नाम विश्व पटल पर पंहुचाया है । जिस प्रकार सूर्य के अस्त होने के बाद दीपक प्रकाश लाने के लिए काफी होता है उसी प्रकार प्रतिभाएं देश में दीपक की तरफ कार्य करती हैं व नई पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं जिससे युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होता है ।

ददेश में कार्य कर रही प्रतिभाओं को सम्मानित करना एक अत्यंत सराहनीय पहल है व भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन द्वारा आयोजित भारत गौरव पुरस्कार सम्मान एक अत्यंत सराहनीय पहल है जिस कारण आज देश की प्रतिभाएं राष्ट्रीय मंच पटल पर सम्मानित हो रही हैं व आगे बढ़ने के साथ-साथ देश की युवा पीढ़ी को आगे बढ़ा रही हैं ।

भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे इस विशेष कार्य के लिए मैं अपनी शुभकामनाएँ प्रदान करता हूँ व समिति के सभी पदाधिकारियों को उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ व आशा करता हूँ कि भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन इस मुहिम को निरंतर यूँहीं प्रारम्भ रखेगी व देश की प्रतिभाओं को उनका मंच प्रदान करेगी ।